द कश्मीर फाइल्स को लेकर आमने-सामने आई भाजपा और केजरीवाल सरकार! सीएम केजरीवाल के घर के बाहर तोड़फोड़ का आरोप, हिरासत में लिए गए सांसद सूर्या

Share Now

नई दिल्ली। द कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान के बाद लोगों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद तेजस्वी सूर्या की अगुवाई में सीएम केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन किया और उनके घर के बाहर नारेबाजी करने लगे। वहीं इस मामले में आप पार्टी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कार्यकर्ताओं पर आवास पर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि तोड़फोड़ के आरोप में भाजयुमो प्रमुख तेजस्वी सूर्या को हिरासत में लिया गया है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है कि कुछ असामाजिक तत्वों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और वहां लगा बूम बैरियर भी तोड़ दिया। मनीष सिसोदिया के साथ ही कई आप नेताओं ने भी ट्वीट कर इस पूरी घटना के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है और दावा किया है कि ये सब पुलिस की मौजूदगी में हुआ। डिप्टी सीएम ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर सीसीटीवी कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए हैं। गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए हैं।


Share Now