हल्द्वानी में गाय के साथ दुराचार की घटना के बाद एक बार फिर से गाय से दुष्कर्म की घटना अल्मोड़ा के द्वाराहाट से सामने आई है जहां एक मुस्लिम समुदाय का एक युवक गाय के साथ कुकर्म करते पकड़ा गया आरोपी का नाम जेरुद्दीन अंसारी है और वो बिहार का रहने वाला है। गाय मालिक ने जेरुद्दीन को गाय के साथ गंदी हरकत करते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
उत्तराखंड में गाय के साथ अमर्यादित कृत्य करने वाले अभियुक्त को जेल भेजने के बाद भी नगरवासियों का आक्रोश थमा नहीं है गुरुवार को विभिन्न संगठनों ने बैठक आयोजित कर समुदाय विशेष के खिलाफ रोष जताया। हिंदू रक्षक सेना का गठन कर शुक्रवार को शीतलापुष्कर मैदान में 11 बजे से क्षेत्र के सभी ठेकेदारों तथा श्रमिकों के साथ बैठक बुलाई।
गाय स्वामी ने पुलिस से शिकायत की कि द्वाराहाट में उसकी गौशाला में घुस कर एक युवक ने मंगलवार की रात्रि वहां बंधी गाय के साथ कुकर्म किया. इधर इसकी भनक लगते ही बुधवार को हिंदूवादी संगठन द्वाराहाट के त्रिमूर्ति चौक पर एकत्र हुए और गौ माता के साथ हुए इस अमानवीय कृत्य के विरोध में नारेबाजी की. जिसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
हिंदूवादी संगठनों ने द्वाराहाट बाजार में आक्रोश रैली निकालते हुए विशेष समुदाय के लोगों की दुकानें बंद कराईं. मामले के तहत समुदाय विशेष के एक युवक ने द्वाराहाट में गाय की गौशाला में घुसकर गाय के साथ अमानवीय कुकर्म किया. वहीं गौशाला में इस कुकृत्य को करते हुए गाय स्वामी ने एक युवक को रंगे हाथ पकड़ लिया. कुकर्म के आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया.
गाय स्वामी के अनुसार पिछले कुछ समय से गाय के साथ इस प्रकार का कुकर्म किया जा रहा था. लेकिन कोई पकड़ में नहीं आ रहा था. मंगलवार की रात्रि को गाय स्वामी ने एक समुदाय विशेष के व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. मामले में हिंदूवादी संगठनों ने कहा कि इस कृत्य को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
गाय के साथ कुकृत्य करने वाला युवक बिहार के कठवोलिया बेतिया चंपारन निवासी जेरुद्दीन अंसारी पुत्र सलीम अंसारी है. उसका मेडिकल कराया गया. जिसके बाद उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 377 एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 11क के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है. वहीं उसे सलाखों के पीछे भेज दिया है. इस घटना के विरोध में लोगों ने आक्रोश रैली निकाली वही बाजार भी बंद कर विरोध जताया।