हरिद्वार। हरिद्वार से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां रानीगली के शिवनगर में शुक्रवार को एक महिला की हत्या कर दी गयी। हत्याकाण्ड से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि महिला के सिर पर चोट के निशान हैं और जीभ बाहर निकली थी। महिला की नाक से खून भी निकल रहा था। जानकारी के अनुसार, जब महिला ममता सैनी का बेटा अभय सैनी घर पहुंचा तो बाहर से दरवाजे का कुंडा बंद था। कुंडा खोल कर जब वह अंदर दाखिल हुआ तो उसकी मां बेड पर मृत पड़ी थी। युवक के शोर मचाने पर आस-पास के लोग एकत्र हो गए और सूचना सप्तऋषि चौकी प्रभारी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Related Posts
उत्तराखण्ड में यहां भूकंप के झटकों से डोली धरती, लोगों ने बाहर को लगाई दौड़
- News Desk
- September 25, 2023
- 0