देहरादून। आईएमए देहरादून में आगामी 9 दिसंबर को पासिंग आउट परेड का आयोजन होगा। इसके लिए तैयारियां तेज हो गयी हैं। खबरों के मुताबिक इस साल आईएमए से 343 युवा सैन्य अधिकारी पास आउट होंगे। आईएमए से पास आउट होने वाले 343 युवा सैन्य अधिकारियों में कई विदेशी भी हैं। आईएमए भारतीय सेना की आन बान और शान का प्रतीक है। हर साल आईएमए से सैकड़ों युवा सैन्य अधिकारी देश सेवा के लिए सेना में जाते हैं। इस बार 9 दिसंबर को आईएमए पासिंग आउट परेड होगी। जिसनें एक बार फिर से देश को सेकड़ों युवा सैन्य अधिकारी मिल रहे हैं। आईएमए में इन दिनों पासिंग आउट परेड की तैयारी चल रही है, जिसमें पास आउट होने वाले कैडेट दिन रात पसीना बहा रहे हैं। देहरादून स्थित आईएमए में भी पासिंग आउट परेड की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। पासिंग आउट परेड का मुख्य कार्यक्रम चैटवुड भवन में आयोजित होगा।
Related Posts
यहां हाथी ने बुजुर्ग को बुरी तरह कुचला! जंगल में तीन दिन बाद मिली लाश
- News Desk
- September 18, 2023
- 0