रामनगर। उत्तराखण्ड में बाघ और गुलदार का आतंक लगातार जारी है, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आज शनिवार की सुबह एक बार फिर बाघ ने रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले आमपोखरा रेंज के हाथी डंगर स्थित वन चौकी के पास बाइक सवार दो युवकों पर हमला बोल दिया। बाघ के हमले से दोनों युवक घायल हो गए। बाइक सवार युवकों के ठीक पीछे दूसरी बाइक से उनका एक और साथी आ रहा था। सभी के शोर मचाने पर बाघ जंगल की ओर भाग गया। आपको बता दें कि हाथी डंगर इलाके में पूर्व में बाघ द्वारा एक महिला को अपना निवाला बनाया जा चुका है। इसी क्षेत्र में अंकित नाम के युवक पर बाघ ने हमला बोल उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। जिसका उपचार चल रहा है।
Related Posts
कोटद्वार में भालू का आतंक, जंगल गई महिला पर किया हमला
- News Desk
- December 21, 2023
- 0
रुद्रपुर में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई
- News Desk
- December 2, 2023
- 0