देहरादून। जेल विकास बोर्ड की पहली बैठक आगामी अक्टूबर माह में होगी। खबरों की मानें तो बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे, जिसमें कैदियों की दशा सुधारने के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही जेलों में तैयार होने वाले सामान के विक्रय को लेकर भी कार्ययोजना बनाई जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड में इस समय 11 जेल हैं। इन जेलों में सात हजार से अधिक कैदी बंद हैं, जो इनकी धारण क्षमता से कहीं अधिक है। देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, सितारगंज जैसी बड़ी जेलों में कई ऐसे कैदी हैं, जो आजीवन कारावास काट रहे हैं। इनमें से कई कैदी ऐसे भी हैं, जो अच्छे कारीगर हैं, लेकिन संसाधनों के अभाव के चलते वे अपनी प्रतिभा नहीं दिखा सकते। इस समय कई जेलों में फर्नीचर, कारपेट, रिंगाल का सामान, एपण कला का कार्य चल रहा है। इनसे जेलों को अच्छी आय हो जाती है। कई बार देखा गया है कि कच्चा माल न मिलने के कारण कैदी सामान तैयार नहीं कर पाते। अब यह समस्या जेल विकास बोर्ड के रिवाल्विंग फंड से पूरी हो सकेगी।
Related Posts
किच्छा में मछली पकड़ने गया युवक नदी में डूबा, पुलिस और एनडीआरएफ ने निकाला शव
- News Desk
- September 15, 2023
- 0
कोटद्वार में बीच सड़क पर टहलते दिखे हाथी, लोगों में मची अफरा-तफरी
- News Desk
- December 14, 2023
- 0