रुद्रपुर। कोतवाली खटीमा की चौकी चकरपुर क्षेत्र जंगल में एक युवक का अधजला शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़ताल मच गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि गुरुवार की सुबह चकरपुर क्षेत्र जंगल में एक युवक का अधजला शव पड़े होने की सूचना ने क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस के अधिकारी पहुंचे। पुलिस के मुताबिक शव की शिनाख्त हनुमानगढ़ी चकरपुर निवासी 21 वर्षीय आयुष चंद के रूप में हुई। मृतक बुधवार शाम दवाई लेने के लिए स्कूटी से खटीमा गया हुआ था, लेकिन वह रात को घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन की। शव वनखंडी मंदिर के पीछे जंगल में मिला। बताया जा रहा है कि युवक बुरी तरह जला हुआ था। पुलिस को घटना स्थल पर युवक की स्कूटी, दो मोबाइल,पेट्रोल का डिब्बा बरामद हुआ। परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस से घटना का खुलासा करने की मांग उठाई। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। मृतक देहरादून से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस मोबाइल की डिटेल भी खंगाल रही। इधर घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई ।
Related Posts
रामनगर में बाइक सवार युवकों पर बाघ ने किया हमला, बाल-बाल बची जान
- News Desk
- December 16, 2023
- 0