बिलासपुर के डिबडिबा गांव में वृद्ध की गला रेतकर हत्या, जांच में जुटी यूपी पुलिस

Share Now

रुद्रपुर से सटे बिलासपुर के डिबडिबा गाँव में रुद्रपुर के ही रहने वाले एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। हत्या के पीछे का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। मौके पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तराखंड उत्तरप्रदेश बॉर्डर स्थित डिबडिबा गाँव में देर रात एक वृद्ध की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मुसाफिर साहनी बताया जा रहा है जिनका रुद्रपुर के ही भूरारानी में भी निवास बताया जा रहा है। बुधवार देर रात जब मुसाफिर साहनी अपने घर पर अकेले थे उस वक्त घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है की उनकी पत्नी बुधवार शाम अपने भूरारानी स्थित आवास गई थी। गुरुवार की सुबह उनकी हत्या की सूचना है परिजनों में कोहराम बचा हुआ है। हत्या के पीछे जमीनी विवाद को मुख्य वजह बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुसाफिर साहनी नें कुछ प्रॉपर्टी डीलर्स को अपनी जमीन 22 लाख में बेचने का सौदा किया था जिसके बयाने में साहनी को 10000 हजार भी दिए गए थे। वहीं उनकी जमीन पर बॉउंड्री भी बना दी गई। जब साहनी द्वारा बाकी कि रकम मांगी गई तो उसे काफी समय से टाला जा रहा था। वहीं उस पर जमीन कि रजिस्ट्री करने का भी दबाव बनाया जा रहा था। इसी जमीनी विवाद को लोग हत्या कि मुख्य वजह भी मान रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस सबूतों को जुटाने में लगी है और आसपास के लोगों से पूछताछ करने में जुटी है।


Share Now