लालकुआं। बरेली हाईवे पर मोटाहल्दू के पास एक स्कूल बस में भीषण आग धधक गयी. जब हादसा हुआ तब बस में स्कूली बच्चे सवार थे. बस से आग लपटें उठती देख बच्चों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन बच्चों को बाहर निकाला गया. बच्चों के बाहर आते मौके पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काफी मशक्कत के काबू पाया. वहीं आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. उधर आग और धुआं देख कर आसपास मौजूद लोग बस की ओर दौड़ पड़े और आनन-फानन में बच्चों को बस में से सुरक्षित बाहर निकाल लिया.राहत की बात रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. स्कूल बस एक निजी स्कूल की बताई जा रही है. सूचना पाकर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गयी. बच्चों को बाद में दूसरी बस से स्कूल भेजा गया.बस में संभवतः शार्ट सर्किट होने से आग लगने की संभावना जताई जा रही है.
Related Posts
दुःखद खबर 🔴: सेना का ट्रक गिरा खाई में 9 जवानों की मौत!
- Bhupesh Chhimwal
- August 20, 2023
- 0