कोटद्वार। लैंसडाउन विधायक दलीप रावत से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में विधायक रावत परिवहन कर अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं। खबरों की मानें तो कहासुनी के बाद कौड़ियां चेक पोस्ट पर घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। तनाव को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किया गया। वायरल वीडियो में विधायक दलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती से बहस करते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि बाबा सिद्धबली की शोभायात्रा के दौरान परिवहन कर अधिकारी हरीश सती द्वारा वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हरीश सती द्वारा कोटद्वार नजीबाबाद उत्तराखंड परिवहन चौकी कौड़ियां में वाहनों द्वारा शोभायात्रा के लिए ले जाये रहे सामान की चेकिंग की गई। अनियमितता पाए जाने पर कुछ वाहनों का चालान भी मौके पर किया गया। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया। परिवहन कर अधिकारी हरीश सती और लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के बीच इस मामले को लेकर जमकर कहासुनी हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रखा है कि लैंसडाउन विधायक दलीप रावत परिवहन कर अधिकारी हरीश सती को थप्पड़ मारने की बात कह रहे हैं। वहीं, कहासुनी के बाद कौड़ियां चेक पोस्ट में घंटों तनाव की स्थिति बनी रही। तनाव को देखते हुए कोटद्वार कोतवाली से पुलिस बल भी तैनात किया गया। लैंसडाउन विधायक महंत दलीप सिंह रावत का कहना है कि संबंधित अधिकारी पैसों की वसूली करता है और लंबे समय से इसकी शिकायत मिल रही थी। आज भी उनके द्वारा यहां पर आए एक भक्त का चालान काट दिया गया था। साथ ही अधिकारी लगातार बदतमीजी भी कर रहा था। उन्होंने कहा कि इस विभाग की मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। जबकि यह विभाग खुद मुख्यमंत्री के पास है। वह इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिकायत करेंगे।