रुद्रपुर। रुद्रपुर में श्यामा प्रसाद मुख़र्जी रर्बन मिशन के तहत जिला प्रशासन ने जिले की महिला उद्यमियों के उत्थान के लिए देशभर से कई बायर्स को आमंत्रित किया है। दो दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जहां देशभर से कई बायर्स ने शिरकत की, वहीं जिले में कार्य करने वाली महिलाओं ने भी उनसे सीधा संवाद किया। कार्यक्रम का आयोजन ग्रामीण व्यवसाय इनक्यूबेटर विभाग द्वारा किया। जिसका मुख्य उद्देश्य उधमसिंह नगर की महिला उद्यमियों द्वारा निर्मित हैंडीक्राफ्ट को देश और विदेश तक एक पहचान मिलें। जिले के प्रोजेक्ट डायरेक्टर हिमांशु जोशी ने बताया की राज्य की सरकार महिला उत्थान में कार्यरत है। जहां सरकार द्वारा महिला उत्थान में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं वहीं उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त बनाने की ओर आज आयोजित होने वाली बायर सैलर मीट एक महत्वपूर्ण कदम है। जिससे जिले में कार्यरत महिला उद्यमियों को देश और विदेश तक अपने उत्पादों को पहुंचाने में काफी सहयोग मिलेगा।