किच्छा। किच्छा से एक दुखद खबर सामने आई है, यहां बंडिया के पास नमक फैक्ट्री से होकर बहने वाली नदी में मछली पकड़ने गए एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ ने सर्च अभियान चलाकर युवक के शव को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार खुरपिया फार्म निवासी निखिल डाली का पुत्र नीतीश डाली अपने दोस्तों के साथ बेनी नदी नमक फैक्ट्री के पास मछली मारने गया हुआ था और मछली मारते हुए हादसे का शिकार हो गया मित्रों के द्वारा शोर मचाने पर आसपास के तमाम ग्रामीण लोग इकट्ठे हो गए तथा पानी के तेज बहाव में डूबे युवक को खोजने का प्रयास किया। घटना की जानकारी स्थानीय कोतवाली को दी गई जिस पर कोतवाली वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फरतियाल तुरंत ने मौके पर जाकर सर्च अभियान चलाया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद डूबे हुए युवक को खोज निकाला, किंतु तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है युवक की मौत से उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
Related Posts
दुःखद 🔴:पिथौरागढ़ में बुलेरो कार गिरी खाई में 6 की मौत!
- Bhupesh Chhimwal
- October 25, 2023
- 0