भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविद से जिलापंचायत अध्यक्ष पति सुरेश गंगवार नें की मुलाकात, पूर्व राष्ट्रपति को सुरेश गंगवार ने दिया उधम सिंह नगर आगमन का निमन्त्रण, रामनाथ कोविद ने कहा कि मैं जल्द ही उधम सिंह नगर आऊंगा।
ऊधम सिंह नगर के कद्दावर नेता सुरेश गंगवार नें अपने दिल्ली प्रवास पर पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की वहीं उन्हें उधमसिंह नगर आने का न्योता भी दिया। हालांकि ये मुलाकात एक औपचारिक मुलाकात थी पर कहा जाता है कि राजनीती में कुछ भी औपचारिक नहीं होता। हर किसी शीर्ष नेताओं की मुलाकात की एक वजह होती है जिससे भविष्य में होने वाली गतिविधियों का एक अंदाजा लगाया जा सकता है।
बता दें की सुरेश गंगवार हाल ही में कई महीनों से ख़राब स्वास्थ्य के चलते शारीरिक रूप से राजीनीति से दूर थे, और विधानसभा चुनावों से पूर्व वो बीजेपी छोड़ कांग्रेस में आ गए थे पर इस अंतराल में भी सुरेश गंगवार के घर कई बीजेपी के शीर्ष नेताओं के आने से अभी भी बीजेपी में उनकी मजबूत पहुँच का प्रमाण उनके कई प्रतिदवन्धियों को होता रहा है। और अब एक बार पुनः स्वास्थ्य लाभ के बाद अपने दिल्ली दौरे पर उनकी पूर्व राष्टपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात उनके बड़े कद और भविष्य की बड़ी योजनाओं की तरफ एक इशारा हो सकती है।
जहाँ पूर्वराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात में उधमसिंह नगर जिलापंचायत अध्यक्ष के पति सुरेश गंगवार नें उन्हें उधमसिंह नगर आने का निमंत्रण दिया वहीं बदलते और विकासशील उधमसिंह नगर में जिलापंचायत द्वारा किए गए कार्यों की भी विस्तृत चर्चा की।