पीएम मोदी ने लगातार बढ़ रहे कोरोना की स्थिति को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली

Share Now

देश में लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को देश में कोरोना महामारी स्थिति की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा बैठक में ओमिक्रॉन वैरिएंट के चलते बढ़ रहे कोविड मामलों के मद्देनजर तैयारियों पर विशेष ध्यान दिए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने देश में कोरोना महामारी की स्थिति, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे और लॉजिस्टिक को लेकर चल रही तैयारियों, देश में वैक्सीनेशन अभियान की स्थिति और वैरिएंट ओमिक्रॉन का आकलन करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की जिसमें स्वास्थ्य सचिव द्वारा वर्तमान में विश्व स्तर पर रिपोर्ट किए जा रहे मामलों में वृद्धि के बारे में एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की।

बता दें कि जनवरी के अंत में शुरू होने वाले संसद के बजट सत्र से ठीक पहले, लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों और संबद्ध सेवाओं के साथ काम करने वाले लगभग 400 कर्मचारी पिछले कुछ दिनों में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक राज्यसभा सचिवालय के 65 कर्मचारी, लोकसभा सचिवालय के 200 और संबद्ध सेवाओं के 133 कर्मचारी नियमित टेस्ट के दौरान 4-8 जनवरी के बीच कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। इसलिए यह बैठक बेहद अहम है।


Share Now