देहरादून। यहां देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर आज मनी माई मंदिर के जंगल में दर्जन भर से अधिक बंदर मृत पाए गए। आशंका जताई जा रही है कि बंदरों ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया है, जिसकी वजह से सभी बंदरों की मौत हो गई। इधर इस मामले की सूचना से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पुलिस और वन विभाग की टीम भी पहुंच गई। हर्रावाला पुलिस चौकी इंचार्ज कमलेश गौर ने बताया कि करीब 16 बंदर मृत अवस्था में मिले हैं। एक बंदर जिंदा था जिसे रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि मृत बंदरों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। काफी संख्या में मृत बंदरों की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के लोग भी मौके पर पहुंच गए। वन विभाग के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं।
Related Posts
कोटद्वार में बीच सड़क पर टहलते दिखे हाथी, लोगों में मची अफरा-तफरी
- News Desk
- December 14, 2023
- 0