पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पिथौरागढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं। यहां नारायण आश्रम से लेकर ज्योलिंगकोंग, गुंजी तक तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान तहसील प्रशासन द्वारा आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक उच्च हिमालय में जाने वाले पर्यटकों को इनर लाइन परमिट जारी नहीं करने का भी निर्णय लिया जा रहा है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अभी तक आधिकारिक सूचना नहीं मिली है जिसके चलते उनके कार्यक्रम को लेकर पूरी स्थिति स्पष्ट नहीं हो पा रही है। माना जा रहा है कि रहा है कि पीएम मोदी सबसे पहले नारायण आश्रम आ सकते हैं। नारायण आश्रम के सोसा में हेलीपैड है। उनके संभावित कार्यक्रम में उन्हें ज्योलिंगकोंग जाना है। जहां पर बड़ा हेलीपैड तैयार है। प्रदेश के मुख्य सचिव यहां की व्यवस्थाओं का जायजा ले चुके हैं। मोदी यहां पार्वती सरोवर तक जाएंगे, जिसे लेकर पार्वती सरोवर तक दो सौ मीटर पैदल मार्ग को कंक्रीट किया जा रहा है। पीएम के कार्यक्रम को लेकर आठ अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक तहसील प्रशासन द्वारा उच्च हिमालय में प्रवेश के लिए इनर लाइन परमिट जारी किया जाएगा।
Related Posts
उत्तराखण्ड में तेजी से पांव पसार रहा डेंगू, कोटद्वार में एक और मरीज की हुई मौत
- News Desk
- September 14, 2023
- 0