जब जुर्म को रोकने वाले ही बन जाए जुर्म के भागीदार तो फिर जुर्म की एक नई इबारत लिखी जाती है पर कहा जाता है ना कि जुर्म चाहे कैसा भी क्यू ना हो एक दिन कानून की नजर में आ ही जाता है।
गौरतलब है कि 29 अगस्त को जिला आबकारी आयुक्त अशोक मिश्रा को मुखविर से सूचना मिली थी की गदरपुर क्षेत्र में टैक्ट्रर ट्राली से शराब माफिया तस्करी की शराब लेकर आ रहे हैं। उनके निर्देश पर विभाग की टीम ने घेराबंदी कर एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया था, जिसमें हरियाणा ब्रांड की 100 पेंटी शराब बरामद हुई थी, विभाग की इस बड़ी सफलता में विभाग के नटवरलाल ने वही से गेम शुरू कर दिया था, पहले ट्रैक्टर ट्राली के चालक को फरार कर दिया गया, वही दो दिन बाद शराब तस्करी में पकड़ी गई टैक्टर ट्राली जो विभाग के कार्यकाल में खड़ी थी, उसका टैक्टर बदल दिया गया। मामले की जानकारी मिलते ही आबकारी आयुक्त अशोक मिश्रा ने पंतनगर पुलिस से सम्पर्क किया था। उनकी तरफ़ से तहरीर भी दिलबाई गयी थी। बताया जाता की टैक्ट्रर चोरी का पूरा खेल सीसीटीवी में कैद हो गया था।
इधर आबकारी विभाग से ट्रैक्टर चोरी होने के मामले को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने भी गंभीरता से लिया। उन्होंने तेज तर्रार और ईमानदार सीओं अनुषा बडोला को खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी थी। माना जा रहा की अवैध शराब के बड़े माफिया को बचाने के लिए यह पूरा खेल सहायक आबाकारी आयुक्त ने खेला था। उसके जिले के
अन्य शराब माफिया से भी गहरे सम्बन्ध बताए जा रहे हैं।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी के मुताबिक विभाग की तरफ 04 सितंबर को पूर्व पीआरडी धर्मवीर व हरपेज सिंह द्वारा ट्रैक्टर चोरी करने की बात कही गयी थी। जिस आधार पर थाना पंतनगर पर धारा 380,409,417,418, 420 IPC बनाम धर्मवीर आदि पंजीकृत किया गया ।
और क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पंतनगर द्वारा जनपद व थाना स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना से सम्बंधित CCTV फुटेज का अवलोकन व संदिग्धों से पूछताछ की गई। पंतनगर पुलिस द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त जनपदीय प्रवर्तन उधमसिंहनगर को को हिरासत पुलिस लिया गया । पूछताछ के उपरान्त अभियुक्त पन्नालाल शर्मा की निशादेही पर दबिश देकर हरपेज सिंह पुत्र प्रेम सिंह निवासी ग्राम बाजपुर उधम सिंह नगर को उपरोक्त घटना से सम्बंधित ट्रैक्टर को बरामद गिरफ्तार किया गया।