मंगलवार की बारिश से शहर में जहाँ शहर के बीचो बीच बहने वाली कल्याणी नदी का जलस्तर बड़ गया था वहीं रुद्रपुर के रमपुरा क्षेत्र के रहने वाले एक परिवार की तमाम खुशियाँ मातम में बदल गई थीं। मंगलवार की रात रमपुरा वार्ड न. 22 के निवासी राजेंद्र कोली कल्याणी नदी में डूब गया था। बुधवार को जब पता चला तो मौके पर एस डी आर एफ की टीम और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई थीं।
बचाव दल की तमाम कोशिशों के बावजूद लगभग 36 घंटे बाद युवक राजेंद्र कोली का शव शांतिपुरी के पास मिला। जैसे ही ये सूचना मिली परिवार और आस पास के इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जहाँ फिर एक बार समाजसेवी संजय ठुकराल मृतक के परिवार से मिलने उसके घर सबसे पहले पहुँचे तो परिवार की आर्थिक स्तिथि देख कर संजय ठुकराल भी भावुक हो गए।
समाजसेवी संजय ठुकराल ने बताया की मृतक राजेंद्र कोली के तीन बच्चे हैं और जिसमें से एक बच्चे को आँखो से दिखता भी नहीं है ये देखते ही हमेशा की तरह संजय ठुकराल ने ना केवल परिवार की आर्थिक मदद की बल्कि उस बच्चे की आँखों के इलाज का भी सारा खर्चा उठाने का जिम्मा लेने की बात कही। समाज सेवी संजय ठुकराल ने कहा की इस दुख की घड़ी में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल और वो स्वयं हमेशा मृतक के परिवार के साथ हैं।
मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उसके बाद ही शव परिवार को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया जाएगा।