सितारगंज: राजनीतिक गलियारों में फिर सरगर्मी बढ़ने लगी जब जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार के पति सुरेश गंगवार से मिलने आज उत्तरप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान जी पहुँचे। बता दें कि सुरेश गंगवार का अभी हाल ही में पैर का ऑपरेशन हुआ है और उनको देखने जहाँ अभी हाल ही में केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट भी आए थे और तभी से राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बड़ गई थी। बता ते चलें कि 2022 में विधानसभा चुनावों से पहले सुरेश गंगवार ने बीजेपी से त्यागपत्र दे दिया था और उन्होंने कांग्रेस से अपनी नजदीकियां बड़ा ली थी और माहौल तब और गरमा गया था जब पूर्वमुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ वो हेलीकाप्टर से सितारगंज में उतरे थे।
आज फिर बीजेपी के शीर्ष नेताओं का वापस सुरेश गंगवार के घर आना भले ही उनके स्वास्थ कारणों से ही हो, ये दर्शाता है कि सुरेश गंगवार कि आज भी बीजेपी में अच्छी पैठ है और वो बीजेपी और सितारगंज में आज भी अपना अलग रसूख रखते हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष रेणू गंगवार जी के पति सुरेश गंगवार जी का हाल जानने उनके आवास पर पहुँचे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने उनका कुशल छेम जाना। इस मौके पर वरिष्ठ काँग्रेस नेता हसनैन मलिक , शिवनारायण , हरदीप सिंह , नसीम अहमद , उदय वीर गंगवार , बंसी कम्बोज भी मौजूद थे।