देश में लगातार बढ़ रहा ओमिक्रोन वैरियंट अब लोगों के लिए चिंता विषय बन गया है। जिससे कई लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है। वहीं अब लगातार गिरते तापमान से ठंड में भी इजाफा हो रहा है।
बढ़ता जा रहा है। मौसम में ठंडक बढ़ने के साथ लोगों में सर्दी-जुकाम की शिकायत भी बढ़ने लगी है, जो ओमिक्रोन के लक्षण भी हो सकते हैं। ऐसे में आपके लिए ओमिक्रोन के लक्षणों की पहचान करने की आवश्यकता है। बता दें कि ओमिक्रोन के लक्षण सर्दी-जुकाम की जैसे ही होते हैं, लेकिन इसकी शुरुआत धीरे-धीरे दो असमान्य लक्षणों के साथ होती है। इसमें सिर दर्द और थकान शामिल हैं। समय रहते अगर आप इन लक्षणों को पहचान ले और जांच करा लेंगे तो आप और आपका परिवार सुरक्षित रह सकता है। तो आइए जानते हैं कैसे करें ओमिक्रोन के लक्षणों की पहचान
- सर्दी के सीजन में जुकाम, नाक बहना और छींक आम है, लेकिन इसे नजरअंदाज ना करें क्योंकि यह ओमिक्रोन भी हो सकता है।
- इसमें गले में चुभन महसूस हो सकती है।
- ओमिक्रोन से संक्रमित होने पर थकान और कमजोरी हो सकती है।
- अगर पीठ के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो तो सावधान रहें।
- इसका एक लक्षण सिर दर्द भी हो सकता है।
- रात में सोते समय तेज पसीना आने की समस्या हो सकती है।
- मांसपेशियों में दर्द हो सकता है।
- इसके अलावा तेब बुखार, कफ और टेस्ट-स्मैल जाना भी कोरोना के लक्षण हैं।