विज़नरी विधायक शिव अरोरा के कार्यो को मिला बल,समीक्षा बैठक में रुद्रपुर विधानसभा के जलभराव कूड़े का पहाड़ , शहर में मल्टीस्टोरी पार्किग,मोदी मैदान में इनडोर आउटडोर स्टेडियम, एनएच 87 पर द्वार सौन्दर्यकरण जैसे विषय को मुख्यमंत्री घोषणा में किया गया शामिल , विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जताया आभार
रुद्रपुर। विज़नरी विधायक के रूप में रुद्रपुर विधानसभा में अपनी कार्यशैली और बेबाक़ी से क्षेत्र के गम्भीर से गम्भीर मुद्दों को अपनी प्राथमिकता पर लेकर कराने के लिये जाने जाते रहे हैं ऐसे विधायक शिव अरोरा वैसे तो प्रोफेशनल से चार्टर्ड अकाउंटेंट के रूप में रुद्रपुर में अपने आप को खड़ा करने वाले, सक्रिय राजनीति में महज आठ साल में ही इतना बड़ा मुकाम हासिल कर शिव अरोरा पिछले साल विधानसभा चुनाव में 21 हजार वोट से जीत दर्ज कर सारे मिथक तोड़ दिये।
अपने चुनावी संकल्प में उनके द्वारा लिये गये रुद्रपुर शहर के अनेकों ऐसे मुद्दे जिनके वह सदैव प्रयास करते नजर आते रहे हैं। हाल ही में पन्तनगर में हुई दो जिलो की समीक्षा बैठक जिसमे विधायको द्वारा दस दस प्रस्तावों को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के समक्ष रखा था। जिसपर आपको बता दे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जो पूरे प्रदेश ने अपने जिस विजन से कार्य कर रहे हैं वह किसी से छुपा नही है उनके द्वारा लिये गये प्रदेश हित मे महत्वपूर्ण निर्णय जो बताता है।
कौन- कौन से प्रोजेक्ट्स को मिली स्वीकृति
मुख्यमंत्री उत्तराखंड को देश के विकसित राज्य की श्रेणी में अग्रणी बनाने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इसके निमित समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधायक शिव अरोरा द्वारा दिये गये दस प्रस्तावों में से चार महत्वपूर्ण प्रस्तावों को अपनी मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल कर लिया है ,जो रुद्रपुर के विकास में रुद्रपुर क्षेत्र की दिशा और दशा बदलने में मील का पत्थर साबित होगा। आपको बता दे रुद्रपुर शहर औद्योगिक राजधानी होने के साथ साथ यह बढ़ती आबादी के चलते जाम की समस्या ज्यो की त्यों रहती है जिसको लेकर विधायक शिव अरोरा ने सिचाई विभाग की जमीन पर मल्टीस्टोरी पार्किग निर्माण के लिये प्रयास किया था जिसमे कार्य वित्तीय स्वीकृति पर रुका था अब मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल हो गया है जिसका निर्माण चरणबद्ध तरीके से करने के लिये प्रदेश सरकार इस पर कार्य करेगी जो शहर में जाम की समस्या और जिससे बाजार में व्यापारियों के लिये भी काफी राहत होगी , हालकि सिचाई विभाग से जमीन हस्तांतरण से लेकर इसका प्रस्ताव वित्तीय स्वीकृति के लिये रुका था अब इसके निर्माण का रास्ता साफ हो जायेगा। वही नेशनल हाईवे एनएच- 87 जो कुमाऊ का प्रवेश द्वार है जहाँ से लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड को आते हैं इसपर भी विधायक शिव अरोरा ने रामपुर रोड पर एक भव्य दिव्य उत्तराखंड की संकृति पर आधारित कुमाऊ का प्रवेश द्वार बने और साथ ही इंद्रा चौक से सिडकुल तक एनएच 87 का चौड़ीकरण सौन्दर्यकरण का कार्य किया जाये जिसको भी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्राथमिकता पर करने के लिये अपनी मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल किया है , साथ ही किच्छा बाईपास रोड स्थित 16 एकड़ में भूमि मोदी मैदान को इनडोर आउटडोर स्टेडियम बनने उसकी बाउंड्री वाल करने हेतु विधायक ने समीक्षा बैठक में विषय को रखा था जिसपर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री उसको भी अपनी घोषणा में शामिल किया है हालकि यह विस्तृत योजना है इनको धरातल पर आने में वर्ष लग सकते हैं लेकिन इसके परिणाम दूरगामी होंगे हमारे बच्चो के लिये खेल का मैदान ओर आउटडोर इनडोर स्टेडियम होने से बड़े बड़े प्रतियोगिता के लिये रुद्रपुर उपयोगी हो जायेगा और खेल क्षेत्र में भी क्षेत्र की एक अलग पहचान निकल के आयेगी।
विधायक शिव अरोरा ने बताया जलभराव जो रुद्रपुर क्षेत्र की गम्भीर समस्या बने हुए हैं थोड़ी से बरसात पर पूरे क्षेत्र जलभराव जैसी स्थिति खड़ी हो जाती है , विधायक बनने के बाद से ही जलभराव के मुद्दे को सदैव प्राथमिकता से मुखर होकर उठाने के लिये शिव अरोरा सदैव सक्रिय नजर आये हैं , इसको विषय को उन्होंने कई मंचो से उठाया है हालकि अब इस विषय को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी घोषणा में शामिल करते हुए इसपर विस्तृत कार्य योजना बनाते हुए चरणबद्ध तरीके से कराने के लिये कहा है जिसके गन्दगी यानी कूड़े का पहाड़ जो रुद्रपुर शहर पर धब्बा है और बीमारी का अड्डा बन चुका है उसको भी समाप्त करने के लिये भी योजना बनाई जाएंगी , विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिन्होंने इन चार महत्वपूर्ण मुद्दों को अपनी घोषणा में शामिल किया है उनका आभार है निश्चित रूप से यह लम्बी अवधि वाली योजना हैं हो सकता है किसी कार्य मे वर्ष भी लगे लेकिन इनके रुद्रपुर के विकास में दीर्घकालिक परिणाम के रूप में नजर आयेगे , विधायक बनने के बाद ऐसे विषयों को सदैव अपनी प्राथमिकता में लेकर चलने वाले शिव अरोरा की कार्यशैली के सभी कायल हो रहे हैं आम तौर पर ऐसे गम्भीर विषय जो पिछले दशकों से किसी जनप्रतिनिधि इन विषय को सुद नही ली गयी जबकि विधायक शिव अरोरा ने पहले दिन से ही इन विषयों को अपनी प्राथमिकता में रखने का कार्य किया जो दर्शाता है उनकी रुद्रपुर के विकास को लेकर जो सोच है वह क्षेत्र की दिशा बदलने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।