ओमिक्रोन वैरियंट के चलते देश में तीसरी लहर छोटी ही मगर जल्द आ सकती है

Share Now

देश ओमिक्रोन वैरिएंट से कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही तेज मगर छोटी हो सकती है। पूरी दुनिया में ओमिक्रोन वैरिएंट के संक्रमण रखने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रोन संक्रमण के घटते मामले इसके संकेत दे रहे है। पहली बार ओमिक्रोन वैरिएंट की पहचान होने के तीन सप्ताह के अंदर संक्रमण दर पीक पर पहुंच गया और अब ओमिक्रोन के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है जो कि बहुत अच्छी खबर है।

दक्षिण अफ्रीका में प्रतिदिन लगभग 1300 कोरोना के नए मामले आ रहे थे। लेकिन बीते तीन हफ्ते में इसमें तेजी से इजाफा हुआ और 12 दिसंबर को यह 37 हजार के आंकड़ा को पार गया। दक्षिण अफ्रीका में एक दिन में कोरोना के इतने मामले कभी नहीं आए थे।वहीं अब दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी आ रहीं हैं।और पिछले कुछ दिनों से लगभग 14 हजार के आसपास सिमट गया है। साथ ही अन्य अफ्रीकी देशों में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अभी अमेरिका और यूरोपीय देशों में ओमिक्रोन संक्रमण का पीक देखने को नहीं मिला है। लेकिन जिस तरह से वहां नए मामलों में तेजी से लगातार बढ़ोतरी हुई है, वह दक्षिण अफ्रीका की तरह के हालात की पुष्टि कर रहे हैं। कहा कि अमेरिका में दो दिसंबर को ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया और तीन हफ्ते में वहां एक दिन में संक्रमितों की संख्या 2 लाख 67 से अधिक पहुंच गई। वहीं ब्रिटेन में एक दिन में एक लाख 22 हजार तक मामले सामने आ रहे हैं। अमेरिका में नए मामले में 73 फीसद से अधिक ओमिक्रोन के आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि इसी तरह से ओमिक्रोन का संक्रमण लगातार बढ़ता गया तो वह बहुत जल्द अधिकांश जनसंख्या तक पहुंच जाएगा और उसके बाद नए मामलों में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।


Share Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *