देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,930 नए मामले मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 4,35,66,739 हो गए हैं। इस दौरान 35 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 5,25,305 पर पहुंच चुकी है। वहीं 14,650 कोरोना संक्रमित डिस्चार्ज किए गए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस से ठीक होने वालों कुल संख्या 4,29,21,977 हो गई है। इधर रिकवरी रेट 98.52 प्रतिशत हो गया। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4.32 प्रतिशत , जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 3.86 प्रतिशत है ।
मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या कुल मामलों की 0.26 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय दर 98.53 फीसद है। 24 घंटे की अवधि के दौरान उपचाराधीन रोगियों की संख्या में 4,245 मामलों की वृद्धि हुई है।
अब तक कुल 86.53 करोड़ जांच की जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे में 4,38,005 जांच की गईं। देश भर में कुल 4,38,005 कोरोना टेस्ट किए गए।