देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 13,086 नए मामले सामने आए है। इस दौरान 19 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,35,31,650 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 पर पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से 19 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,25,242 हो गई।
उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,14,475 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 611 की बढ़ोतरी हुई है। राष्ट्रीय दर 98.53 प्रतिशत है। देश में अभी तक 86.44 करोड़ नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 4,51,312 नमूनों की जांच पिछले 24 घंटे में की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.90 प्रतिशत, साप्ताहिक संक्रमण दर 3.81 प्रतिशत है।
आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। अबतक कुल 86 करोड़ 39 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।