देश में कोरोना के पिछले 24 घंटों में 9,923 केस सामने आए हैं। इस दौरान 17 संक्रमितों की मौत हुई है। जिसके बाद मृतकों की संख्या 5,24,890 पर पहुंच गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 17 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 5,24,890 पर पहुंच गयी है। वहीं उपचारधीन की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.18 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.61 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 2.55 प्रतिशत है। साप्ताहिक संक्रमण दर 2.67 प्रतिशत दर्ज की गयी। जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 196.32 करोड़ से अधिक खुराकें दी गयी है।
बीते 24 घंटे में 3.88 लाख से अधिक टेस्ट किए गए। अबतक कुल 85.85 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।