देश में कोरोना के बढ़ते मामले, पिछले 24 घंटे में 8,582 नए केस

Share Now

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,582 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 4 संक्रमितों की मौत हुई है।
इससे पहले शनिवार को देश में कोरोना वायरस के 8,329 मामले दर्ज किए गए थे।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में सक्रिया मरीजों की संख्या 44513 हो गई है। इस दौरान कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 4435 रही। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या में 4143 का इजाफा हुआ है।

वहीं देश में एक्टिव मामलों में तेजी होने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोरोना संक्रमण से अब तक 524761 लोगों की मौत हो चुकी है।

उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,143 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी। संक्रमण की दैनिक दर 2.71 प्रतिशत, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.02 प्रतिशत। वहीं मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.07 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।


Share Now