कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बागियों को दिया बड़ा संदेश! पांच राज्यों के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले, संगठन की मजबूती के लिए सभी को होना होगा एकजुट

Share Now

नई दिल्ली। आज राजधानी में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि हाल ही में पांच राज्यों से आए चुनाव परिणाम बिल्कुल चौंकाने वाले हैं मुझे संगठन को मजबूत करने के बारे में कई सुझाव मिले हैं और उन सुझावों पर काम किया जा रहा है। इस दौरान सोनिया गांधी ने बागियों को संदेश देते हुए कहा कि संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता जरूरी है और हम सभी को एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करने का काम करना चाहिए। कहा कि चिंतन शिविर का आयोजन भी बहुत जरूरी है क्योंकि यही वो जगह है जहां बड़ी संख्या में सहयोगियों और पार्टी के प्रतिनिधियों के विचार सुने जाएंगे। वे हमारी पार्टी द्वारा उठाए जाने वाले कदमों पर एक स्पष्ट रोडमैप को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे कि हम जिन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, उनका अच्छी तरीके से सामना कैसे करें।” वहीं बागियों को सन्देश देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि सभी स्तर पर एकजुटता जरूरी है।  कहा कि आगे की राह पहले से कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण है। हमारे समर्पण और दृढ़ संकल्प की कड़ी परीक्षा है। हमारे विशाल संगठन के सभी स्तरों पर एकजुटता सर्वोपरि है और मैं इसे सुनिश्चित करने के लिए जो कुछ भी आवश्यक है वह करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं। बैठक में सोनिया गांधी ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और बीजेपी पर सांप्रदायिक राजनीति करने का आरोप लगाया।


Share Now