देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,685 नए केस मिले हैं। वहीं 33 संक्रमितों की मौत हुई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अबतक कुल 4 करोड़ 26 लाख 09 हजार 335 कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इस दौरान रिकवरी दर 98.75 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.54 प्रतिशत है, पाजिटिविटी रेट 0.60 फीसद वहीं साप्ताहिक रेट 0.54 फीसद है
पिछले 24 घंटे में 4.47 लाख से अधिक टेस्ट किए गए।
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने जानकारी दी कि देश में 88 फीसद से अधिक व्यस्क आबादी को वैक्सीन की डोज मिल चुकी है।
इस दौरान भारत में अब तक कुल 193.13 करोड़ वैक्सीनेशन हो चुका है।