लखनऊ। यूपी में आज आंखिरी चरण का मतदान जारी है। वहीं चुनाव आयोग के अनुसार 3 बजे तक सबसे ज्यादा वोटिंग चंदौली में हुई है, जबकि वाराणसी में मतदाता की रफ्तार सुस्त बताई जा रही है। बता दें कि यहां आज नौ जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग हो रही है। मतदान शम छह बजे तक जारी रहेगा। वहीं नक्सल प्रभावित सोनभद्र के राबर्ट्सगंज व दुद्धी और चंदौली के चकिया विधानसभा में सुबह सात से शाम चार बजे तक वोटिंग की प्रक्रिया होगी। दोपहर में तीन बजे तक मतदाताओं का उत्साह भी वोट के प्रतिशत के साथ बढ़ रहा था। नौ जिलों की 54 सीटों पर तीन बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हो गया था। चंदौली ने एक बजे तक जो बढ़त बना ली थी, उसको तीन बजे तक भी बरकरार रखा। चंदौली में सर्वाधिक 50.75 प्रतिशत मतदान हो गया था जबकि सबसे कम वोट पीएम नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पड़े थे। यहां 43.90 प्रतिशत मतदान हो सका था। तीन बजे तक आजमगढ़ में 46.40, भदोही में 45.25, चंदौली में 50.75, गाजीपुर में 45.56, जौनपुर में 47.18, मऊ में 46.86, मीरजापुर में 44.66, सोनभद्र में 49.82 और वाराणसी में 43.90 प्रतिशत मतदान हो गया था।
Related Posts
जय बाबा बद्रीनाथ, कपाट खुले दर्शन को भक्तों की भीड़!
- Bhupesh Chhimwal
- April 27, 2023
- 0