
रुद्रपुर के फौजी मटकोटा क्षेत्र में अवैध रूप विकसित हो रही पांच कालौनियों पर शुक्रवार को जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण ने बुल्डोजर चला दिया। जिले में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनीयों पर प्राधिकरण के चेयरमैन ( उपाध्यक्ष ) जयकिशन नें जिला प्राधिकरण का कार्यभार संभालते ही अपना कड़ा रुख साफ कर दिया था जिसके परिणाम स्वरूप एक के बाद एक जिले की कई अवैध कॉलोनीयों पर प्राधिकरण का पीला पंजा लगातार गरजता दिख रहा है। आज अचानक हुई इस कार्यवाही से अवैध कालोनियों काटकर राजस्व को बड़ा चूना लगा रहे प्रोपर्टी डेवलपर में हड़कंप मंच गया। वहीं विभाग शीघ्र ही अन्य अवैध कालोनियों पर भी बुल्डोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।

शुक्रवार को फौजी मटकोटा क्षेत्र में प्राधिकरण द्वारा शेखर विश्वास द्वारा काटी जा रही करीब 5 एकड़ व 3 एकड़ में दो कालौनियां,इसी क्षेत्र में संग्राम सिंह/जयप्रकाश द्वारा काटी जा रही 2 एकड़ की कालौनी,संजय चौधरी द्वारा काटी जा रही 2.7 एकड़ व चंद्रपाल द्वारा काटी जा रही 1.8 एकड़ में कालौनी पर बुल्डोजर चला दिया गया। विभाग की तरफ से कालौनियो में विकसित किए गए रास्तों और लोगों द्वारा खरीदे गए प्लाट में हुए निर्माण को ध्वस्त किया गया है। बताया जा रहा है कि डीडीए ने पहले उपरोक्त सभी कॉलोनी डेवलपर को नोटिस जारी कर उनका पक्ष सुना था, उसके बाद ही प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई की गई है। उपरोक्त सभी कालौनियों में ग्राहकों को प्राधिकरण से स्वीकृत होने का झांसा देकर आम जनता को प्लाट बेचे गए हैं जिसकी सूचना पर प्राधिकरण नें पहले नोटिस की कार्यवाही व फिर ध्वस्तिकरण की कार्यवाही को अमल में लाया।इस पूरी कार्यवाही में जहाँ प्राधिकरण की टीम उपस्थित रही वहीं व्यवस्था बनाए रखने के लिए काफी पुलिस बल भी मौजूद रहा।


जिला प्राधिकरण की इस औचक कार्यवाही में प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय नें जहाँ पत्रकारों को प्रेस नोट जारी कर उक्त कार्यवाही की सूचना दी वहीं जन सामान्य से प्लाट खरीदने से पूर्व महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए इसकी भी अपील की। जिसमें कॉलोनी डेवलपर्स से स्वीकृत मानचित्र की कॉपी मांगने पर विशेष जोर दिया। व उन कॉलोनीयों का रेरा पंजीकरण संख्या भी मांगने की अपील की।


