
जिलाबार एसोसियेशन उधमसिंह नगर रूद्रपुर के वर्ष-2025-26 के नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन आज जिला न्यायालय परिसर में सम्पन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा० जनपद न्यायाधीश उधमसिंह नगर के श्री सिकंद कुमार त्यागी ने माँ शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में बार काउंसिल के चेयरमैन श्री राकेश गुप्ता व डा0 महेन्द्र सिंह पाल, बार कौसिल के पूर्व सदस्य श्री हरीश नेगी के कार्यकारिणी के द्धारा कार्यक्रम में आये अतिथियों का बुकें व फूलमाला पहना कर स्वागत किया। इससे पूर्व बनवासी कल्याण छात्रावास के बालिकाओं के द्धारा वन्दना व स्वागत गान किया तथा निवर्तमान पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बुकें भेट किया कार्यक्रम के दौरान चुनाव अधिकारी नवीन चन्द के द्धारा नवनिर्वाचित पदाधिकारियों अध्यक्ष संजीव फौगाट, उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बिटटा, उपाध्यक्ष कलेक्टेट लोकेन्द्र सिंह, सचिव जसवन्त सिंह, कोषाध्यक्ष कुलबीर सिंह, उपसचिव मनोज सामन्त, लेखापरिक्षक गिरिराज कुमार, पुस्तकालय अध्यक्ष गिरीश चन्द्र चतुर्वेदी, सदस्य कार्यकारिणी वरिष्ठ शाहिद हुसैन, जगदीश बिष्ट, कनिष्ठ में लालू प्रसाद, अभिषेक गुप्ता, अंकित सिडाना, के नामों की घोषणा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी व निवर्तमान पदाधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित अतिथियों का आभार व धन्यवाद किया इस दौरान शपथग्रहण के कार्यक्रम में समस्त अध्यक्ष M. P. दिवस पूर्वअपक्ष न्यायिक अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता, पूर्व सी प्रताप बब्बर M.P. तिवारी, विरेन्द्र कुमार चौधरी, सुशीला मेहता, सूरज सक्सेना, एस0पी0 सिंह, अजयनारायण यादव जी दीपक अरोरा आनंन्द भूषण, मक्खन, जावेद आलम, विरेन्द्र गोस्वामी, एम०पी०तिवारी डी०एन० जायसवाल, गुरजीत सिंह, एसएस स्वामी, लक्ष्मीनारायण पटवा अनिल गंभीर राजबहादूर वार्ष्णेय भूपेद्र सिंह सुभाष छावडा उमेशनाथ पाण्डेय पूर्व अध्यक्ष दिवाकर पाण्डेय कृष्ण चन्द विष्णु मण्डल सचिव सर्वेश कुमार सिंह पावेल कठायत जेपी गंगवार परविंदर सिंह विकास तिवारी, अमित छावडा अखिलेश कुशवाहा, गौरव मिडढा आदि अधिवक्तागण मौजूद रहे।

