सारा गिल ने इस देश की पहली ट्रांसजेंडर डॉक्टर बन रचा इतिहास

Share Now

पाकिस्तान की पहली 23 वर्षीय ट्रांसजेंडर डॉक्टर सारा गिल बनी है।सारा गिल ने कहा कि “मुझे पाकिस्तान की पहली किन्नर चिकित्सक बनकर गर्व हो रहा है। मैं अपने एनजीओ की मदद से ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए कार्य करती रहूंगी। जीवन में कठिनाइयां आती हैं। आप में जुनून है तो कोई भी आपके कदम को रोक नहीं सकता। आप सफलता की तरफ जरूर बढ़ेंगे।’

आपको बताते चलें कि सारा गिल ने कराची के जिन्ना मेडिकल एंड डेंटल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की है। साथ ही वह पाकिस्तान में किन्नरों के लिए काम करने वाले एक गैर सरकारी संगठन से भी जुड़ी हैं।

सारा ने समाज से अपील करते हुए कहा कि किन्नर बच्चों को घरों से बाहर निकालना बंद कीजिए। यह एक शुरुआत है, आगे की कदम और भी बेहतर होंगे।


Share Now