मूसलाधार बारिश के बाद हल्द्वानी की गौला नदी का जल स्तर अचानक से बढ़ गया, वही जमरानी क्षेत्र में खनन कर रहे वाहन बह गए, और जिससे जमरानी से लेकर हल्द्वानी तक खनन कर रहे वाहनों में हड़कंप मच गया।
इसी बीच स्थानीय लोगों द्वारा वीडियो बनाया गया । वाहन बहने की सूचना के बाद ग्रामीणों द्वारा खनन कर रहे मजदूरों को नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया और सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। एक दम से तेज पानी के बहाव होने कि वजह से खनन कर रहे वाहन इस तेज बहाव कि चपेट में आ गए। और स्थानीय लोगों के द्वारा बनाए गया वीडियो वायरल हो गया।