जोशीमठ भू – धंसाव! प्रभावितों की हर संभव मदद के लिए पूरी तरह तैयार उत्तराखंड सरकार: अजय भट्ट

Share Now

हल्द्वानी। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने जोशीमठ को लेकर अपने बयान में कहा है कि इस स्थिति से हम पूरी तरह तैयार हैं और हर संभव किसी भी मदद के लिए हमारे द्वारा टीमें तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि जोशीमठ को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी गंभीरता दिखाकर विस्थापन से लेकर राहत कार्यों और भविष्य में जोशीमठ को किस तरह बचाया जाए इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेकर मुख्यमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री धामी ने एक बैठक लेकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का दौरा किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद इस स्थिति की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। ग्रह मंत्री भी इस स्थिति को संभाले हुए हैं सारे लोग इस बात से आश्वस्त हैं कि किसी भी चीज की कमी कहीं होनी नहीं दी जाएगी।
इसके लिए एन0डी0आर0एफ, एस0डी0आर0एफ, डिस्टिक एडमिनिस्ट्रेशन की टीमें भी सहयोग के लिए लगाई गई है और लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
मंत्री भट्ट ने लोगो से मनोबल बनाए रखने की अपील की है और कहा है कि हम इस प्राकृतिक आपदा पर जल्दी ही नियंत्रण पा लेंगे।


Share Now