वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर नगर निगम में अपने प्रतिनिधि के तौर पर किया नियुक्त

Share Now

रुद्रपुर। केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रुद्रपुर नगर निगम में अपने प्रतिनिधि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व जिला सोशल मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा को नियुक्त किया है। इसको लेकर भट्ट ने जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर को एक पत्र जारी किया है। बता दें कि ओमेक्स निवासी योगेश कुमार वर्मा लंबे समय से भाजपा की सक्रिय राजनीति से जुड़े हैं और पिछले लोकसभा, विधानसभा और निकाय चुनावों में उन्होंने भाजपा के प्रचार-प्रसार में खासी सक्रियता दिखाई थी, पार्टी के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने कहा कि रुद्रपुर में होने वाली नगर निगमों की बैठक में योगेश कुमार प्रतिभाग करेंगे। वर्मा के सांसद प्रतिनिधि बनने पर विधायक शिव अरोरा, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, मेयर रामपाल सिंह, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश परिहार, उत्तम दत्ता, अमित नारंग, विवेक सक्सेना, नेत्रपाल मौर्य, सुरेश कोली, रामप्रकाश गुप्ता, माही सकलानी, मयंक कक्कड़, मोहित कक्कड़, शालिनी बोरा, विनय बत्रा, राकेश सिंह, गजेंद्र प्रजापति, फरजाना बेगम, रश्मि रस्तोगी, धीरज मिगलानी आदि ने खुशी जताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।


Share Now