
हल्द्वानी – नैनीताल रोड पर लग गए लाल निशान हल्द्वानी शहर में नैनीताल रोड चौड़ीकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। तीनपानी बाईपास से मंडी तक करीब 320 अतिक्रमणों पर जिला प्रशासन ने लाल निशान लगा दिए हैं। 10 किलोमीटर सड़क को 24 मीटर तक चौड़ा किया जाना है। अतिक्रमण पूरी तरह हटते ही निर्माण कार्य शुरू होगा, जिसके लिए यूयूएसडीए ने तैयारी तेज कर दी है। एडीबी परियोजना के तहत नैनीताल रोड के साथ कालाढूंग…



