हल्द्वानी :(बड़ी खबर) कृष्णा स्टोन पर छापा, नियम तार तार, क्रेशर में विशालकाय गड्ढा देख अधिकारी हैरान

Share Now

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र हल्दूचौड़ के नारायणपुर में स्थित कृष्णा स्टोन क्रेशर में विशालकाय गड्ढा खोदकर अवैध रूप से आरबीएम निकाले जाने और आबादी क्षेत्र में मानकों की अनदेखी कर ध्वनि प्रदूषण फैलाने की ग्रामीणों की शिकायत पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। राजस्व विभाग और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने औचक निरीक्षण करते हुए क्रेशर परिसर में छापेमारी कर क्रेशर परिसर में खोदे गए गड्ढे की पैमाइश की और…

Source


Share Now