
प्रयाग भारत, लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हाल में चार दिव्यांग बच्चों की मौत और 12 से अधिक अन्य के कथित रूप से दूषित पानी पीने के कारण बीमार होने के बाद शुक्रवार को एक राजकीय बाल गृह का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के सुबह 10 बजे के बाद बाल गृह पहुंचने की उम्मीद है। लखनऊ के पारा इलाके में स्थित निर्वाण राजकीय बाल गृह में 147 बच्चे रहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से अस्वस्थ बच्चे शामिल हैं।

मंगलवार शाम को बाल गृह के 20 से अधिक बच्चे संभवतः दूषित पानी पीने के कारण बीमार पड़ गए और उन्हें तुरंत लोक बंधु राज नारायण संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया। लखनऊ के जिलाधिकारी (डीएम) विशाख जी ने बताया, ‘‘चार बच्चों की मौत हो गयी, जिनमें दो लड़कियां और दो लड़के शामिल हैं। इनकी उम्र 12 से 17 वर्ष के बीच है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा जाएगा।’’ लखनऊ मंडल की आयुक्त रोशन जैकब ने बृहस्पतिवार को कहा कि हो सकता है कि दूषित पानी पीने से बच्चे बीमार हुए हों। जिला प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है।


Hmm is anyone else having problems with the images on this blog loading?
I’m trying to find out if its a problem on my end or
if it’s the blog. Any responses would be greatly appreciated. https://glassi-freespins.blogspot.com/2025/08/how-to-claim-glassi-casino-free-spins.html