अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहा टेस्ट मैच आज ड्रॉ हो गया। 2-1 से भारत ने सीरीज पर कब्जा कर लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रनों का विशाल स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में भारत ने 571 रन 91 रन की बढ़त के साथ बनाए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाए। उधर, आखिरी मुकाबले में दोनों ही टीमों के प्रदर्शन के आधार पर कोई सार्थक परिणाम सामने नहीं आया जिसका नतीजा यह हुआ कि मैच ड्रॉ हो गया।
Runs galore here in Ahmedabad with the final Test resulting in a Draw!
A series to remember for both teams 👍👍#TeamIndia | #INDvAUS pic.twitter.com/f0auEbsMP4
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
कैसा रहा ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन
वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया के प्रदर्शन की बात करें, तो कंगारुओं की टीम ने पिछले तीन टेस्ट मैच के मुकाबले चौथे और आखिरी मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की। कैमरून ग्रीन और ख्वाजा की शानदार पारी की बदौलत कंगारू टीम ने भारत के समक्ष 480 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। ख्वाजा ने पहली पारी में 6 सेशन में 422 गेंदों का सामना करते हुए 180 रन की शानदार पारी खेली गई। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 170 गेंदों में 144 रन बनाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों की बलबूते ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही, लेकिन अंत में मैच ड्रॉ हो गया।
India 🇮🇳 🤝🏻 Australia 🇦🇺
The final Test ends in a draw as #TeamIndia win the Border-Gavaskar series 2-1 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/dwwuLhQ1UT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
कैसा रहा भारत का प्रदर्शन
उधर, भारत के प्रदर्शन की बात करें, तो कंगारू टीम द्वारा दिए गए लक्ष्य को भेदने में विराट कोहली और शुभमन गिल ने अहम किरदार अदा किया। शुभमन ने 235 गेंदों के दम पर 128 रन की शानदार पारी खेली। इस तरह से शुभमन ने टेस्ट करियर का दूसरा शतक भी लगाया। वहीं, विराट कोहली ने 3 साल के लंबे इंतजार के बाद टेस्ट मैच में शतक जड़ा। जिसमें 15 चौके शामिल है। तो इस तरह से यह मैच बेशक ड्रॉ रहा, लेकिन टीम इंडिया जीत का पताका फहराने में सफल रही।