उत्तराखंड में अक्टूबर 2024 में होंगे राष्ट्रीय खेल आयोजित।
खेलमंत्री ने लिया तैयारियों का जायजा।
उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारीयां पूरी कर कार्यदाई संस्था हमें अक्टूबर 24 तक स्टेडियम हैंड ओवर कर देगी।उत्तराखंड सरकार में खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने आज 6 मई शनिवार को हरिद्वार रोशनाबाद में हाॅकी स्टेडियम, मल्टीपरपज हाॅल और छात्रावास का निरिक्षण करने के बाद मिडिया से बातचीत करते हुए कहा 2024में राज्य में होने वाले राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के संदर्भ में तैयारीयों को जांचने के लिए आज निरिक्षण किया ।
हाॅकी स्टेडियम का एस्टोट्रफ हमें कार्यदाई संस्था ने हैंड ओवर कर दिया है जिसमें पानी का छिड़काव आदि किया जा रहा है, मल्टीपरपज हाॅल जहां रेसलिंग,बाॅक्सिंग होगी, भी लगभग तैयार है फिर भी काम में तेजी लाने के आदेश दिए गए हैं,दर्शक दीर्घा भी लगभग तैयार है हम उम्मीद कर रहे हैं कि अक्टूबर माह तक हमें हैंड ओवर कर दिया जायेगा।
वंदना कटारिया के नाम पर बनाये जा रहे स्टेडियम में आयोजित होगी 38वें राष्ट्रीय खेलों की हाॅकी स्पर्धा, इसी हाॅल के साथ तमाम तैयारियां को देखने खेल मंत्री रेखाआर्य हरिद्वार पहुंची थीं।
उन्होंने छात्रावास का भी निरीक्षण किया और छात्राओं के साथ बातचीत कर उनकी समस्याओं और जरुरतों की जानकारी ली साथ ही उनको छात्रावास में मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लिया।
उन्होंने सभी खिलाड़ियो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जीवन मे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें और उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए लगातार कड़ी मेहनत करें। उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि हम अपने बच्चों में बचपन से ही खेल की ललक पैदा करें, जिसके लिए विभाग लगातार कार्य कर रहा है। इस दौरान खेल मंत्री ने खिलाड़ियो को खेल किट भी वितरित की।
इस अवसर पर सहायक निदेशक खेल सुनील डोभाल, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश भट्ट, जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल,जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, राजकीय बाल गृह अधीक्षक विजय दीक्षित, हॉकी कोच श्रीमती शिखा बिष्ट, अनुराग राठी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।