किच्छा को एक अलग पहचान देनें के लिए, विधायक तिलक राज बेहड ने किया किच्छा में 3 प्रवेश द्वार बनाने के लिए सर्वे!

Share Now

किच्छा को वापस एक अलग पहचान देनें के लिए विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अधिकारियो, वरिष्ठ कांग्रेसजनों तथा व्यापारियों के साथ किच्छा के तीनो प्रवेश द्वारों का दौरा किया इसके अंतर्गत hps स्कूल के पास बंडीया रोड , आदित्य चौक किच्छा रुदपुर रोड तथा दरऊ रोड में अम्बेडकर चौक का दौरा किया, इस दौरान विधायक तिलक राज बेहड़ ने बताया की वे अपनी विधायक निधि से किच्छा के तीनो मुख्य प्रवेश द्वार पर भव्य गेट बनाने जा रहे हैं।

पहले भी लिख चुके हैं विकास की इबारत।

ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक तिलक राज बेहड ने किच्छा के विकास में कुछ नया किया हो, विधायक तिलकराज बेहड अपनी विकाड कि अलग सोच औऱ विकासपुरुष के रूप में जाने जाते रहे हैं। अपने पूर्व के कार्यकाल में भी उत्तराखंड सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए जो सरकारी अस्पतालों का विकास औऱ उत्तराखंड कि लाचार स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी में लाने का काम विधायक तिलक राज बेहड कर चुके हैं। ये कहना अतिस्योकति नहीं होगा कि नए उत्तराखंड राज्य बनने के बाद से फिर चाहे वो दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र हो या उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र हो आज भी उनके द्वारा किए गए विकास कामों के प्रमाण मिल जाएंगे।

सोमेश्वर का जिला अस्पताल

इसी क्रम अपने वर्तमान कार्यकाल में आज किच्छा को पुनः एक नई पहचान देनें के लिए, सर्वे कर के जगह चिन्हित कर मेप तैयार कराया जा रहा है विधायक बेहड़ ने पत्रकारों के वार्ता के दौरान कहा की किच्छा जो की बहुत ही पुराना शहर है तथा कुमायूं का उत्तरप्रदेश से आने पर प्रवेश द्वार भी है किन्तु शहर के मुख्य बाजार में प्रवेश करने पर कुछ भी अहसाह नहीं होता की किच्छा शहर के उंदर हम प्रवेश कर चुके है यदि शहर के तीनो मुख्य द्वार पर गेट बन जायंगे तो आने जाने वाले मुशाफिरो को नगर में प्रवेश तथा निकलने पर किच्छा शहर के मुख्य बाजार का भी पता लगेगा तथा इससे शहर की सुन्दरता भी बढेगी और तथा शहर की सुरक्षा के लिहाज से सी सी टीवी कैमरे लगाने हेतु पुलिस विभाग से प्रस्ताव माँगा गया है प्रस्ताव मिलने के बाद किच्छा के मुख्य चौराहों तथा इन गेटों पर सी सी टीवी कैमरे पर भी लगाये जायेंगे ताकी कोई अनहोनी होने पर इनका लाभ लिया जा सके. विधायक बेहड़ ने कहा की उनका उद्देश्य तथा लक्ष्य है कि किच्छा शहर को हर हाल में विकास के साथ-साथ सुरक्षित तथा सुंदर बनाया जाए इसीलिए आज उन्होहे अधिकारियों के साथ मिलकर ये सर्वे कराया है तथा अधिकारियों को एक सप्ताह के अन्दर इसके आंगणन तैयार कर प्रेषित करने के आदेश दिए तथा जल्द ही इसको मुख्य विकास अधिकारी के पास भेजकर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा और तीनो गेट जल्द से जल्द बनाकर तैयार कराये जायेंगे तथा आदित्य चौक किच्छा से दीनदयाल उपध्याय चौक तक सड़क चौडीकरण के साथ डिवाईडर बनाये जाने का भी प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है जल्द ही उसपर भी कार्य प्रारम्भ होगा साथ ही ऐसे बहुत से कार्य है जो आगे शहर वासियों को देखने को मिलेंगे।

इस दौरान मौके पर एई लोक निर्माण विभाग प्रकाश लाल , एई ग्रामीण निर्माण विभाग नीरज कांडपाल ,अवर अभियंता गोपाल भट्ट,अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गुरमीत सिंह , नगर कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ,ब्लाक कांग्रेस कमेंटी अध्यक्ष गुड्डू तिवारी ,नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली ,हाजी सरवर यार ,मेजर सिंह, किन्नू शुक्ला ,सतपाल गाबा ,दानिश मालिक ,गुलशन सिन्धी ,सुनीता कश्यप ,दुर्गेश गुप्ता ,चन्दन पाण्डेय,धर्मेन्द्र सिन्धी , आदि लोग उपस्थित रहे |


Share Now