पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती, पिछले साल तुर्किए से मिली चीजें ही उसे भूकंप मदद के नाम पर कर दी गिफ्ट!

Share Now

इस्लामाबाद। एक तरफ पाकिस्तान दाने-दाने को मोहताज है, वहीं झूठी शान दिखाने की वजह से उसकी घनघोर बेइज्जती भी हो रही है। मामला तुर्किए में आए भूकंप का है। पाकिस्तान के एक सीनियर पत्रकार ने दावा किया है कि भूकंप प्रभावितों की मदद के नाम पर पाकिस्तान ने पिछले साल तुर्किए से मिली चीजों को ही अपना ठप्पा लगाकर उसे वापस भेज दी। पाकिस्तान ने जो चीजें तुर्किए को भेजीं, उनमें बाहर तो पाकिस्तान सरकार की तरफ से मदद के बारे में लिखा था, लेकिन जब अंकारा में तुर्किए के अफसरों ने इन चीजों के गट्ठर खोले, तो भीतर ‘तुर्किए की तरफ से मोहब्बत के साथ’ लिखा मिला।

पाकिस्तान के पत्रकार शाहिर मंजूर ने एक टीवी चैनल से ये दावा किया। शाहिर के मुताबिक पाकिस्तान ने तुर्किए को भूकंप मदद के नाम पर जो कंबल, टेंट वगैरा सामान भिजवाए, वे सभी तुर्किए ने पिछले साल बाढ़ आने के बाद परेशान पाकिस्तान को भेजे थे। शाहिर के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से मदद की चीजों वाले 21 कंटेनर तुर्किए को भेजे गए थे। इनमें टेंट, कंबल और दूसरी जरूरी चीजें थीं। तुर्किए को उसी की चीजें वापस करने की वजह से अब पाकिस्तान में शहबाज शरीफ सरकार की जमकर किरकिरी हो रही है।

तुर्की के राष्ट्रपति रेसिप तय्यप अर्दोआं से मिलते पाक के पीएम शहबाज शरीफ।

दरअसल, पाकिस्तान के पास खुद की जनता के लिए जरूरी चीजें खरीदने का पैसा नहीं है। विदेशी मुद्रा भंडार खात्मे की तरफ है, लेकिन इन हालात के बावजूद बड़बोलापन दिखाते हुए पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने तुर्किए की मदद का एलान कर दिया। यही नहीं, वो अंकारा जाकर तुर्किए के राष्ट्रपति से भी मिले। अब पीएम ने मदद का एलान किया था तो, पाकिस्तान के अफसरों ने तुर्किए की भेजी चीजें उसे वापस लौटा दीं। इन अफसरों ने ये नहीं सोचा कि ऐसा करके पाकिस्तान की वो कितनी बेइज्जती करा रहे हैं। फिलहाल पाकिस्तान सरकार अपनी इस बेइज्जती के बाद खामोश है। उसने इससे इनकार नहीं किया है कि तुर्किए को उसकी ही भेजी चीजें वापस की गई हैं।


Share Now