प्रदेश में अतिक्रमण हटाने को लेकर राज्य में हर तरफ पीला पंजा चलता नजर आ रहा है। कहीं सरकारी जमीन पर कहीं मस्जिद तो कहीं मंदिर बना कई लोग सालों से अतिक्रमण का गन्दा खेल खेलते आ रहे थे। पर 2022 में धामी सरकार के पुनः एक बार आने पर मानो इन अतिक्रमण कारियो के मनसूबो पर पानी फिर गया है हर जगह सरकार का पीला पंजा अपना रौद्र रूप लिए हुआ है।
जहाँ धामी सरकार नें प्रदेश में अतिक्रमण कारियो को ना बख्शने का जो मन बना रखा है वहीं कई जगहों पर चौड़ीकरण के नाम पर उजाड़े जा रहे व्यापारी और लोगो की भावनाओं की कद्र भी मुख्यमंत्री धामी करने जा रहे हैं। और उसी के चलते उनको जल्द राहत भी मिल सकती है।
ऐसे ही एक मामले में जहाँ रुद्रपुर शहर के कई व्यापारीयों को हाईवे के सौन्दर्यकरण और चौड़ीकरण के नाम पर पुनः उजाड़ने को लेकर जब व्यापारी कुछ दिन पूर्व बीजेपी मंत्री विकास शर्मा से मिले थे तो उन्होंने व्यापारियों के दर्द को समझते हुए जब मुख्यमंत्री धामी से इस विषय पर उनका दर्द साँझा किया था कि किस तरह G-20 के समय पहले रुद्रपुर के व्यापारियों को उजाड़ा गया था और जिसका दर्द अभी तक कई व्यापारी झेल रहे हैं वहीं एक बार पुनः 100 फिट चौड़ीकरण के नाम पर कई अन्य व्यापारियों के सरों पर पुनः ध्वस्तीकरण की तलवार लटक रही थी ।
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के अनुरोध पर सीएम धामी ने सचिव को दिए निर्देश
शहर में नैनीताल हाईवे के चौड़ीकरण की जद में आ रहे व्यापारियों को राहत मिल सकती है।भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लोक निर्माण विभाग के सचिव को मामले में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।
क्या है चौड़ीकरण का मामला
बता दें नैनीताल हाइवे पर इंदिरा चौक से अटरिया मंदिर मोड़ तक सड़क को डिवाइडर से 100-100 फीट चौड़ा करने का प्रस्ताव बनाया गया है जिसके लिए लोक निर्माण विभाग में तैयारी शुरू कर दी। है। बीते दिनों इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने चिन्हीकरण भी किया था जिसके चलते कई व्यापारियों की दुकानों पर खतरा मंडरा रहा है।
भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री को बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा रूद्रपुर नगर में इन्द्रा चौक से अटरिया मंदिर रोड, आवास विकास तक रोड के मध्य से दोनों साइड 100- 100 फिट निर्माण का कार्य प्रस्तावित हुआ है। दोना ओर की सर्विस रोड तथा मुख्य सड़क के मध्य दोनों तरफ 9 मीटर पार्क बनाये जाने प्रस्तावित हुए है। दोनों तरफ पार्क बनाये जाने से दोनों साइड के व्यापारियों की दुकाने / भवन अधिग्रहण किये जाने है जिनमे फ्री होल्ड भवन भी शामिल है। मेन रोड व सर्विस रोड बनाये जाने के फलस्वरूप दुकान / भवन अधिग्रहण होने से समव्यापारियों को भारी आर्थिक क्षति होगी। रोड के दोनों तरफ के व्यवसायी 40-50 वर्षो से व्यवसाय करते आ रहे हैं इन दुकान के अतिरिक्त उनकी आजीविका का अन्य कोई स्रोत नहीं है।
जी-20 समिट से पूर्व सड़क के दो तरफ 72-72 फिट जगह अधिग्रहीत की गयी थी। अब पार्क को बनाये जाने हेतु बढ़ाकर 100-100 फिट करने का प्रस्ताव हुआ है। जो कि न्यायोचित नही है। विकास शर्मा ने व्यापारियों के हितों को देखते हुए मुख्यमंत्री से इन्द्रा चौक से अटरिया मंदिर रोड, आवास विकास तक मुख्य रोड व सर्विस रोड के साथ पार्क ना बनाये जाने का आग्रह किया।
विकास शर्मा के अनुरोध पर मुख्यमंत्री धामी ने सचिव लोक निर्माण विभाग को मामले में आवश्यक कार्यवाही के लिए लिखित निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा की मामले में मुख्यमंत्री ने चौड़ीकरण की जड़ में आ रहे व्यापारियों के प्रति पूरी सहानुभूति दिखाई है क्योंकि मामला एनएच से जुड़ा है इसलिए अब सचिव लोक निर्माण विभाग द्वारा इस संबंध में केंद्र से पत्राचार किया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि व्यापारियों को केंद्र से भी राहत मिलेगी। इसके लिए आगे भी प्रयास जारी रहेगा।