राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पंतनगर विश्वविद्यालय दौरे को लेकर कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत नें किया स्थलीय निरिक्षण!

Share Now

महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के आगामी 07 नवम्बर 2023 को गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम (दीक्षान्त समारोह) की तैयारियों को लेकर मंडलायुक्त दीपक रावत ने चल रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय से पहले पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राष्ट्रपति हेतु निर्धारित प्रोटोकॉल एवम मानकों के अनुसार ही सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। उन्होनें एयरपोर्ट सहित यूनिवर्सिटी क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने तथा सुरक्षा के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर मजबूत बेरिकेटिंग व पंडाल व्यवस्था कराने, विद्युत आपूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। मण्डलायुक्त ने पन्तनगर क्षेत्र में वन्य जीवों के गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने राष्ट्रपति के स्वागत हेतु रिसीविंग, लाइनअप, लंच, मंच पर बैठने वाले व्यक्तियों की प्रस्तावित सूची उपलब्ध कराने के निर्देश यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को दिये।
मण्डलायुक्त ने पन्तनगर एयरपोर्ट, राष्ट्रपति हेतु प्रस्तावित सेफ हाउस, लोज, तराई भवन, कार्यक्रम स्थल आदि का गहनता से निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

इस अवसर पर डीआईजी डॉ.आईएस रावत, जिलाधिकारी उदयराज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, अशोक कुमार जोशी, निदेशक दूर संचार जीबी पन्त यूनीवर्सिटी जेपी जायसवाल, निदेशक विमानपत्तन सुमित सक्सेना, नगर आयुक्त नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र, गौरव पाण्डेय आदि उपस्थित थे।


Share Now