महत्वपूर्ण खबर 🔴: देश की कंपनी टाटा, सीमेंस और आई टी आई के संयुक्त बैनर तले युवाओं को और दक्ष बनाने के लिए रुद्रपुर के होटल उदय रेजीडेंसी में हुआ कार्यक्रम, 25 से अधिक कम्पनीयों ने किया प्रतिभाग!

Share Now

युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए जहाँ सरकार कई कदम उठा रही है वही भारत में काम करने वाली सभी देशी और विदेशी कंपनियां भी सरकार की इस पहल में अपना भरपूर योगदान दे रही है। फिर चाहे छोटी कंपनी हो या बड़ी कंपनी सभी अपने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसबिलिटी योजना के तहत समाज के हर तबके के उत्थान के लिए हर संभव योगदान दे कर समाज के बेहतरी में बढ़ चढ़ कर अपना योगदान दे रहीं हैं।

इसी कड़ी में आज रुद्रपुर के होटल उदय रेजीडेंसी में टाटा और सीमेंस कंपनी ने आई टी आई के कोऑर्डिनेशन से युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें टेक्निकल स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र में एक ड्यूल मीट का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य आई टी आई करने वाले युवाओं को टेक्निकल स्किल के अलावा कंपनियों में कार्य करने के अनुभव और कंपनी में काम करने के दौरान किस तरह का वातावरण और बर्ताव ज़रूरी होता है , जैसी स्किल्स को भी कैसे सिखाया जा सकता है से अवगत कराना था।

कार्यक्रम के दौरान डायरेक्टर स्किल डेवलपमेंट व ट्रैनिंग संजय कुमार, जॉइंट डायरेक्टर अनिल त्रिपाठी और मयंक अग्रवाल व सितारगंज इंडस्ट्री एसोसिएशन से कृष्ण सत्यवली और पंतनगर इंडस्ट्री एसोसिएशन के प्रतिनिधियों सहित 25 से अधिक कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। साथ ही सीमेंस ड्यूल वेट की सीमेंस कंपनी से धर्मवीर सिंह और टाटा स्ट्राइव से अभिषेक पाठक सहित दिल्ली और उत्तराखंड के सभी प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटरस ने भी भाग लिया।

इस कार्यक्रम के उद्देश्य को देखते हुए जहाँ सभी कम्पनीयों के प्रतिनिधियों ने इसे काफी सराहा और साथ ही युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए प्रोजक्ट को सफल करने के लिए भविष्य में हर संभव मदद देनें का भी आश्वासन दिया। जिससे भविष्य में देश की आई टी आई से निकलने वाले युवा पूर्ण रूप से दक्ष और प्रभावी कार्य कर सकेंगे और देश की कंपनियों में आगामी दक्ष श्रमिक ज़रूरतों में सफल साबित होंगे।


Share Now