यूँ तो ज्यादातर हिंदू लड़कियों के ही धर्मान्तरण की खबरें आम होती है और आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं। पर किच्छा में एक मुस्लिम नव विवाहिता का अपना धर्म छोड़कर हिंदू रीति-रिवाज से अपने प्रेमी के साथ विवाह किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार मुस्लिम युवती शाजिया का प्रेम प्रसंग लंबे समय से छोटू नाम के युवक से चल रहा था। परिजनों के दबाव में शाजिया ने 3 जुलाई को युसूफ नाम के युवक से निकाह किया था। पर निकाह के बाद शाजिया अपने पति को छोड़कर हिन्दू प्रेमी छोटू के पास आ गई।
जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने शाजिया के मायके व ससुराल पक्ष के साथ वार्ता कर उन्हें विवाह के लिए राजी करवाया। फिर बुधवार को हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में शाजिया ने अपना धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपना लिया और शाजिया से शालिनी बनकर प्रेमी छोटू के साथ हिंदू रीति-रिवाज से नगर स्थित एक मंदिर में विवाह कर लिया ।
मंदिर में प्रेमी छोटू ने परिजनों की मौजूदगी में प्रेमिका शालिनी को मंगलसूत्र पहना कर हिन्दू रीती रीवाज के साथ सात फेरे लिए और शालिनी को अपनी अर्धांगिनी बना लिया। विवाह के बाद शालिनी अपने पति छोटू के साथ ससुराल आ गई है। मंदिर में विवाह संपन्न होने के बाद छोटू एवं शालिनी काफी खुश नजर आए और उन्होंने हिंदू संगठन के सभी कार्यकर्ताओं का आभार भी जताया।
वहीं शाजिया के पूर्व पति यूसुफ की रजामंदी के बाद शाजिया से शालिनी बनी नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गई। साजिया के निकाह में शाजिया के परिजनों ने जो युसूफ को दान दिया था वह bhi यूसुफ ने उसके परिवार वालों को लौटा दिया।