बड़ी खबर🔴: भारतीय रेलवे की क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में रुद्रपुर से स. भूपेंदर सिंह बने सदस्य, उत्तराखंड में नई रेल परियोजनाओ को बल मिलने के आसार!

Share Now

भारतीय रेलवे के होने वाले बहुमुखी विकास को आज हर कोई देख रहा है और भारतीय रेलवे के इस कायाकल्प के दौर में किस तरह जब से मोदी सरकार आई है भारतीय रेलवे परिवर्तन और कायाकल्प की एक नई इबारत लिखता जा रहा है। आज देश के कई रेलवे स्टेशनो का जहाँ कायाकल्प हो रहा है वहीं नई- नई ट्रेनों को शुरू कर मोदी सरकार ने वर्षो से एडवांस सुविधाओं से वंचित उन सुविधाओं को आज जनता के लिए इस नई भारतीय रेल में उपलब्ध कराया है। और इसका प्रमाण वन्दे भारत एक्सप्रेस जैसी देश में ही निर्मित ट्रेने हैं। और इसी कड़ी में भारतीय रेलवे को विश्व स्तरीय पहचान देनें के लिए सरकार हर दो साल में क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति का गठन करती है जिसमें पर्यटन से जुड़े व्यवसाईयो से प्राप्त सुझावों को देखते हुए भारतीय रेलवे क्षेत्र की जनता की बेहतरी के लिए हर संभव बदलाव करती है।

बता दें की इसी क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति में रुद्रपुर से स.भूपेंदर सिंह को भी मनोनीत किया गया है। हर दो साल के लिए बनने वाली इस समिति में उत्तराखंड से स.भूपेंदर सिंह को मनोनीत करने पर जहाँ क्षेत्र में खुशी की लहर है वहीं उत्तराखंड जो काफी समय से रेलवे के कायाकल्प को तरस रहा था उसे मजबूती मिलेगी। स. भूपेंदर सिंह ने अपनी न्युक्ति पर रेल मंत्री और भारतीय रेलवे बोर्ड का भी धन्यवाद दिया है।

बता दें रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उच्च स्तर की एक ऐसी समिति है जो रेल यात्रियों की आवश्यकताओं के मद्देनज़र सेवाओं में सुधार के लिए रेलवे को परामर्श देती है। 

मीडिया से बातचीत में रुद्रपुर के इम्पीरियल ग्रीन सोसायटी निवासी स. भूपेंदर सिंह ने बताया कि वो पर्यटन क्षेत्र से पिछले 15 से अधिक वर्षो से जुड़े हैं और हमारा पूरा प्रयास रहेगा की आम रेल यात्री को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो साथ ही यात्रियों को किसी भी समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके। पूर्वोत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों पर सैनिटरी पैड की व्यवस्था हो, शुद्ध जल, यात्री शेड की व्यवस्था एवं विभिन्न स्टेशनों पर साफ सफाई पर ही हमारा पूरा ध्यान केंद्रित रहेगा। और काफी समय से कुमाऊ को जिस वन्दे भारत ट्रैन का इंतजार है उसको जल्द से जल्द शुरू करवाने का उनका प्रयास रहेगा, जो दिल्ली से काठगोदाम तक चलेगी।क्यूकी रुद्रपुर एक औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ कुमाऊ का एक मुख्य शहर भी है और दिल्ही से काठगोदाम तक इस ट्रैन के चलने से जहाँ आम जन को काफी सुविधा होगी वहीं औद्योगिक विकास को भी बल मिलेगा।वहीं स.भूपेंदर सिंह ने बताया की तराई और पंजाब का एक अलग रिश्ता है और काफी समय से यहाँ बसने वाले पंजाबी समुदाय के लोगों की काठगोदाम से पंजाब तक एक नियमित ट्रैन की माँग को भी पूरा करवाना ये उनकी प्राथमिकता रहेगी।

भूपिंदर सिंह को क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति पूर्वोतर रेलवे का सदस्य नामित किये जाने पर बीजेपी प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के साथ, बीजेपी बाजपुर विधायक प्रत्याशी राजेश कुमार, काशीपुर बीजेपी जिला मंत्री विकास गुप्ता, अनमोल विर्क,सन्नी शर्मा, विक्रमजीत सिंह तूर, करनजीत देओल,गुरविंदर सिंह ढिल्लों,जगजीत सिंह बाजवा, हरपिंदर बाजवा, हरचरण सिंह ब्बल, संजीव जिंदल, रंजीत मैनी, अमृतपाल सिंह, रंजीत सिंह,जोरावर भुल्लर, रूप सिंह विर्क, इंदरपाल सिंह हुंडल, गुरपाल हुंडल, बलराम विर्क, अर्शजीत सिंह, नरेंद्र अरोरा, मनदीप सैनी, लोकेश चौधरी, संदीप सिंह तथा राजेश अग्रवाल ने गहरा हर्ष व्यक्त किया है।


Share Now