देहरादून। केदारनाथ धाम में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गौरीकुंड में मंदिर के पास एक होटल में सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते ही कई दुकानें आग की चपेट में आ गई। सूचना पर पुलिस, दमकल विभाग, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला। जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड पंकज राणा एवं सहायक सेक्टर अधिकारी भरत सिंह चौहान ने आपदा कंट्रोल रूम में फोन कर घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही एनडीआरएफ, पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ, वाईएमएफ एवं डीडीआरएफ मौके पर पहुंच गए। सभी के सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया एवं होटल व आस-पास मौजूद यात्रियों को अलर्ट कर सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि खाना बनाते वक्त आशुतोष सेमवाल की दुकान में सबसे पहले आग लगी। इसके बाद आग अन्य दुकानों से फैलती हुई सिलिंडर तक जा पहुंची जहां एक के बाद एक तीन सिलिंडर फट गए। आपदा प्रबंधन अधिकारी ने बताया कि आग के कारण होटल एवं कुछ यात्रियों का समान भी जल गया है। यात्री एवं होटल कर्मचारी सुरक्षित हैं। धमाके की आवाज सुनते ही सभी होटल से दूर भाग गए थे। राजवार ने बताया कि पुलिस ने सिलिंडर फटने समेत पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
Related Posts
उत्तराखण्ड में यहां हुआ बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
- Bhupesh Chhimwal
- October 14, 2023
- 0