दुःखद : भीमताल में 15 दिन से गायब युवक का शव पेड़ से लटका मिला!

Share Now

पिछले 15 दिन से लापता थाना भीमताल में गुमशुदा अल्चौना निवासी एक व्यक्ति का शव सोमवार को पांडेछोर के जड़ापानी में पेड़ से लटका मिला। पुलिस प्रथमदृष्टया घटना को आत्महत्या मान रही है। थाना पुलिस के अनुसार 8 अक्टूबर को अल्चौना निवासी अम्बी प्रसाद (48) पुत्र हिम्मत राम घर से बिना बताए चले गये और घर लौटकर नहीं आये। परिजनों ने थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई गयी थी। जिसके बाद लगातार उनकी खोजबीन की जा रही थी
एसआई जसवीर सिंह ने बताया सोमवार को उनका शव जड़ापानी में पेड़ से लटका मिला। शव सड़ गया था और दुर्गन्ध आ रही थी। लापता के 15 दिन बाद शव मिला। बताया एक अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में उनके बेटी की मौत हुई थी, जिसके बाद वह मानसिक तनाव पर थे। माना जा रहा है कि तनाव के चलते उनके द्वारा यह कदम उठाया गया होगा। शव का पंचनामा व पोस्टर की कार्रवाई करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिजन को सौंप दिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है।


Share Now