नैनीताल– न्यू क्लब द्वारा आयोजित ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को किए गए पुरस्कार वितरित

Share Now

नैनीताल । न्यू क्लब नैनीताल द्वारा 30 अक्टूबर को आयोजित ऑन द स्पॉट चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं । प्रतियोगिता के विजेताओं को नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी ने पुरुस्कार वितरित किये ।

प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में सनवाल स्कूल की नियति चन्द प्रथम,मिडिल वर्ग में सेंट मैरी की कामाक्षी शाक्य प्रथम,जूनियर वर्ग में सेंट मैरी की इरतेक नूर प्रथम व सब जूनियर वर्ग में सेंट स्टीफन के अंश आर्य प्रथम रहे ।
कार्यक्रम का यूसंचालन प्रो. केबी मेलकानी और डा. मनोज सिंह बिष्ट द्वारा किया गया
बुधवार को इन विजेताओं को मुख्य अतिथि सचिन नेगी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नैनीताल ने पुरुस्कृत किया । इस मौके पर पूर्व सांसद व क्लब के अध्यक्ष डॉ0महेंद्र पाल , रमेश मेहरा (उपाध्यक्ष)
सचिव रितेश साह, उपसचिव दिग्विजय साह, प्रो0 केबी मेलकानी (कोषाध्यक्ष), आलोक चौधरी, शैलेंद्र चौधरी, अमर जगाती, कमल जगाती, आलोक साह, कुंदन बिष्ट,मुदित साह, मोहित साह,डा. मनोज सिंह बिष्ट, अंजू जगाती, राखी साह, ज्योत्सना जगाती, केशर सिंह, रवि साह, घनश्याम लाल साह, राजेंद्र अधिकारी, डीडी साह, अनुराग सिंह बिष्ट,मोहित लाल साह आदि उपस्थित थे ।


Share Now